12 Mar 2025, Wed

यूएनएचआरसी पर भारत का पाकिस्तान पर पलटवार

जिनेवा (हि.स.)। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की जिनेवा बैठक में कश्मीर पर पाकिस्तान के लगाए गए आरोपों का कड़ा जबाब दिया है। भारत की सेकेंड सेक्रेट्री कुमाम मिनी देवी ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तान पर जमकर पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांके। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में हत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान तथ्यों को तोड़मरोड़ कर गलत बयानी करता है।

यूएनएचसीआर के 42वें सत्र में कुमाम मिनी देवी ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह बलूचिस्तान, सिंध, खैबर पखतूनख्वा और पीओके में लोगों के गायब होने और हत्याओं के मामलों पर ध्यान दे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है। यह सच्चाई पाकिस्तान के झूठे और मनगढ़ंत बयानों से बदलने वाली नहीं है। इतिहास गवाह है कि भारतीय नागरिक के रूप में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास जताया है। निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से होने वाले चुनाव में दशकों से हिस्सा लिया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को  यूएनएचआरसी की बैठक में कहा था कि दशकों से करीब 80 लाख कश्मीरी भारत के दमन के शिकार हैं। पिछले छह हफ्ते से वह भारतीय सेना के साये में कैद में रहने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *