21 Aug 2025, Thu

युवाओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने के लिए लगेंगे विशेष शिविर

देहरादून।  विधानसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन की प्रारम्भिक तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार समीक्षा बैठक की गई। उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 1 जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर अधिक से अधिक नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाने हेतु सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।

उप निर्वाचन आयुक्त ने अधिक से अधिक युवाओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने के लिए विभिन्न स्कूल/कॉलेजों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों/मतदेय स्थलों में महिला मतदाताओं का लिंगानुपात असामान्य है व जहाँ पर 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण कम है वहाँ पर सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उप निर्वाचन आयुक्त ने राज्य में विगत दिनों आई दैवीय आपदा में यदि किसी नागरिक का मतदाता फोटो पहचान पत्र नष्ट हो गया है, या खो गया है तो उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र निशुल्क तैयार कर वितरित करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार यदि आपदा प्रभावित क्षेत्र के किसी नागरिक के अन्य अभिलेख नष्ट हो गए हों तो निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकृत करवाने के लिए आवेदन के साथ आयु प्रूफ के संबंध में प्रारूप-6 के साथ माता, पिता अथवा गुरु के द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। उप निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन में गत निर्वाचनों की तुलना में मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की अपेक्षा की। इस दौरान उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के साथ गत निर्वाचनों से संबंधित निर्वाचन अपराधों की समीक्षा की गई। निर्वाचन के दौरान राज्य में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महानिदेशक सहित गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मतदाता जागरूकता मंच  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता

शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मतदाता जागरूकता मंच  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कई प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में सोनाली कोठियाल प्रथम स्थान पर विवेक लोधी द्वितीय स्थान पर वा महिमा गुंसोला वा शीतल खोलिया तृतीय स्थान पर रहे। इस सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जो कि उत्तराखंड महोत्सव के अंतर्गत थी उनके परिणामों की घोषणा प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने की वा छात्र छात्राओं की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि भविष्य में अपने महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपयोगी नागरिक बनेंगे।इस अवसर पर नगरपालिका सदस्य वा समाजसेवी सागर मनवाल भी उपस्थित हुए।

उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मधुसूदन भट्ट द्वितीय स्थान पर भाविका नेगी वा तृतीय स्थान पर अमीषा शाह रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती द्वितीय स्थान पर भाविका नेगी वा तृतीय स्थान पर अंजली उनियाल रही। स्लोगन प्रतियोगिता में महिमा गुंसोला प्रथम स्थान पर वा सिद्धांत बहुगुणा द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डॉक्टर संतोष वर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं को सदेव आशावान रहना चाहिए वा जीवन की समस्याओं को चुनौती मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन  नोडल अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा ने किया। धन्यवाद डॉक्टर नूर हसन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर वल्लरी कुकरेती, डॉक्टर डी एन तिवारी, डॉक्टर प्रमोद पंत,डॉक्टर अनिल भट्ट, डॉक्टर कंचन सिंह, डॉक्टर राखी पांचोला,डॉक्टर नीलू कुमारी ,डॉक्टर ऊषा नेगी, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा , डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी उपस्थित थे। साथ ही प्राची बहुगुणा, रंजना जोशी, पवन तिवारी पुरातन छात्र वा शोभा ममता ,सविता ,बृजमोहन आदि सभी ने उत्साह पूर्वक गढ़वाल वा कुमाऊं की वेश भूषा को पहनकर कार्यक्रम में सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *