गुवाहाटी, (हि.स.)। असम और पड़ोसी देश म्यांमार में सोमवार को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहला झटका असम के सिलचर जिले में सोमवार की तड़के 04 बजकर 21 मिनट 34 सेकेंड पर हुआ जिसकी तीव्रता  3.5 मापी गई। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप का झटका अधिकांश लोगों को पता ही नहीं चला। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र सिलचर जिले में जमीन में 75 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 24.5 उत्तरी अक्षांश तथा 92.9 पूर्व देशांतर पर स्थित था।

 दूसरा झटका पड़ोसी देश म्यांमार सुबह 08 बजकर 19 मिनट 15 सेकेंड पर, 5.1 तीव्रता का था।हालांकि तीव्रता अधिक होने के चलते अधिकांश लोगों ने भूकंप झटके महसूस किया। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में 80 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 26.6 उत्तरी अक्षांश तथा 96.0 पूर्व देशांतर पर स्थित था।

हिन्दुस्थान समाचार