8 Aug 2025, Fri

मौसम की आंख मिचोली से लोग परेशान, सड़कों पर डाली गई मिट्टी से फिसलन बढ़ी

मसूरी। राजधानी देहरादून समेत मैदान के कई इलाकों में बादल छाए रहेे। दोपहर को सूरज निकलने के बाद लोगों को राहत का अहसास हुआ। वहीं मसूरी व धनोल्टी क्षेत्र में इस सीजन में खूब बर्फबारी हुई है। ऐसे में बर्फ के ऊपर पाला गिरने से वाहनों का चलना मुश्किल हो गया था। समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने जगह-जगह मिट्टी डालकर किसी तरह बर्फ और पाले से बचाव का प्रयास किया था, लेकिन अब बर्फ पिघलने से सड़कों पर डाली गई मिट्टी से फिसलन बढ़ गई है। बर्फ पिघलने से सड़क पर डाली गई मिट्टी के कारण बटवालधार, लांगीधार, तुरतुरिया, बडवाला और बुरांशखंडा में फिसलन होने से कई दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो गए हैं, जबकि कार चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच खंड-सात के ईई जीत सिंह रावत का कहना है कि बर्फ और पाले से बचाव के लिए मिट्टी डालकर अस्थायी व्यवस्था की गई थी। मौसम साफ होने के बाद जल्द ही पक्का कार्य कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *