देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में नामुमकिन को मुमकिन बनाया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई प्रेषित करते हुए श्री भगत ने उनके कार्यकाल को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि बीते एक साल में मोदी सरकार ने जो बड़े निर्णय लिए, वह देश के इतिहास और राजनीति में हमेशा के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो गए।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता में आते ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 धराशाई हो गई। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिली। नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ। आर्थिक सुधारों की गति बढ़ी है। आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि मोदी सरकार ने लॉक डाउन से प्रभावित लोगों, अर्थ व्यवस्था, रोजगार, कृषि व उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ से अधिक के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मोदी सरकार ने आर्थिक सुधारों की श्रृंखला शुरू की है। कई ऐसे निर्णय लिए गए जिससे वैश्विक मंदी के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को गति मिली। उन्होंने कहा कोरोना संकट के समय में भी मोदी सरकार ने सूझबूझ का परिचय दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के फैसलों की विश्व स्तर पर सराहना हुई है।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आज सोशल मीडिया पर लाइव संबोधन किया गया। संबोधन को सुनने के लिए भाजपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को व्यापक स्तर पर निर्देश दिए थे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रोजेक्टर लगाया गया था। हालांकि, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेसिंग के चलते प्रदेश कार्यालय में लाइव कार्यक्रम को सांकेतिक रूप मनाया गया। प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय की उपस्थित में सीमित संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश मंत्री श्रीमती मधु भट्ट, श्री आदित्य चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय, कार्यालय सचिव श्री कोस्तुभा नंद जोशी, सह मीडिया प्रभारी श्री मनबीर चौहान आदि उपस्थित थे।
सीएम ने नरेंद्र मोदी सरकार-2 का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार-2 के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री सहित सभी को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा है कि इस एक वर्ष की सफलता ने हमारे प्रधानमंत्री को विश्व नेता के रूप में साबित किया है। अपने इस कार्यकाल में नरेंद्र मोदी जी ने देश की वर्षों पुरानी मांग धारा-370 को समाप्त किया, तीन तलाक से देश को मुक्ति दिलाना, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना और इसमें किसी तरह का कोई तनाव देश में ना होना हमारे प्रधानमंत्री की सफलता का एक अंश है।
नागरिकता संशोधन कानून, किसान सम्मान योजना, छोटे व्यापारियों को पेंशन, करतारपुर साहिब कॉरिडोर, यू.ए.पी.ए एक्ट में संशोधन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ एक सफल रणनीति के तहत देश में लाखों लोगों के जीवन को बचाना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य श्री मोदी द्वारा इस कार्यकाल में किए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा की अभी 4 वर्ष और प्रधानमंत्री जी को कार्य करना है, मुझे पूरा विश्वास है जिस विश्वास के साथ, आत्मीयता के साथ श्री मोदी सफल एवं प्रभावशाली नेतृत्व कर रहे हैं व देशवासियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, निश्चित रूप से देश चाहे आर्थिक रूप से हो या चाहे विश्व मंच पर भारत को एक अलग पहचान दिलाने पर हो हमारे प्रधानमंत्री जरुर सफल होंगे ।
केन्द्र की मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक, सरकार हर मोर्चे पर हुई विफल रहीः प्रीतम सिंह
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्श के कार्यकाल को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के इस एक वर्श के कार्यकाल में भारत ने असफलता के नये रिकार्ड कायम किये हैं। केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के पास इस एक वर्श के कार्यकाल की कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिस पर देष की जनता को गर्व हो। उन्होंने कहा कि अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल तथा इस एक साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने असफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की बात हो, चाहे बेरोजगारों की, चाहे देष के श्रमिकों व व्यापारियों की मोदी सरकार से प्रत्येक वर्ग त्रस्त है। सरकार की नीतियों के कारण आज किसान व व्यापारी आत्महत्या को मजदूर है, षिक्षित बेरोजगार नौजवानों की बढती फौज ठोकरें खाने को मजबूर है तथा श्रमिक सड़क पर है।
प्रदेष कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि देष की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा ने झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार ने कांग्रेस षासन में संचालित विकास की कई योजनाओं को पूर्णतः बन्द कर लोगों का रोजगार छीनने का काम किया। लोकसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष की गरीब जनता, बेरोजगार,, किसानों, व्यापारियों से जो वादे किये वे सब झूठ का पुलिंदा साबित हुए। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देष की रीड कहा जाने वाले किसान बैंक व साहूकारों के कर्ज के बोझ से दबे आत्महत्या को मजबूर हुए तथा जीएसटी व नोटबंदी के कारण व्यापारियों का व्यापार उजड गया वहीं रोजगार की आस लगाये नौजवानों को मायूसी हाथ लगी। पिछले कार्यकाल में देष की जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा नीत मोदी सरकार के इस एक वर्श के कार्यकाल में भी जनता के हाथ मायूसी के सिवा और कुछ नहीं आया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने एक वर्श के कार्यकाल में सिर्फ अपनी राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि में लगी रही तथा अपनी राजनैतिक स्वार्थसिद्धि के चलते भाजपा सरकार ने देष की जनता को वैष्विक महामारी कोरोना में झोंक दिया तथा आज हालात ऐसे हो चुके हैं कि यह महामारी सरकार की नाकामियों के कारण काबू से बाहर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समय पर कदम नहीं उठा पाई तथा अपनी विफलताओं को छिपाने तथा अपने भ्रश्टाचार को दबाने के लिए केवल विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली मोदी सरकार में सबसे त्रस्त किसान ही है। किसानों की अय दुगनी तो नहीं हुई परन्तु जो थी वह भी हाथ से निकलती हुई लग रही है। देष में बेरोजगारों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या सरकार की नाकामियों की दास्ता बयां कर रही है। जीरो टाॅलरेंस का ढिढोरा पीटने वाली सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देष का मजदूर, नौजवान सड़कों पर है तथा किसान लगातार आत्म हत्या कर रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार अपना एक वर्श पूर्ण होने पर अपने एक वर्श के कार्यकाल की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विकास का झूठा प्रचार कर रही है।
पीएम नरेन्द्र मोदी का न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा झूठा साबित हुआः जोशी
देहरादून। केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण रूप से असफल बताते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। देश की सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने सबसे पहले नवयुवकों का रोजगार छीनने, व्यापारियों व किसानों को उजाड़ने तथा गरीब की रोटी पर डाका डालने का काम किया। कांग्रेस शासन में शुरू की गई विकास की कई योजनाओं को पूर्णतः बन्द कर दी गई।
नवीन जोशी ने कहा कि पहले 2014 तथा अब 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष की गरीब जनता, बेरोजगार,, किसानों, व्यापारियों से कई वादे किये परन्तु इन 6 सालों में केवल जनता को ठगने का ही काम किया। मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारों की लम्बी फौज खड़ी हो गई, किसान बैंक व साहूकारों के कर्ज के बोझ से दबे आत्महत्या को मजबूर हुए तथा जीएसटी व नोटबंदी के कारण व्यापारियों का धन्धा चैपट हो गया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्श पूर्ण हो चुका है परन्तु सरकार के खाते में उपलब्धि के नाम पर जनता के सामने रखने के लिए कुुछ भी नहीं है। नवयुवकों के हाथ खाली हैं, किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है तथा व्यापारियों का व्यापार उजडता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के प्रत्येक वर्श 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी परन्तु किसी को भी रोजगार नहीं मिला उल्टा कई उद्योग बन्द होने से करोड़ों युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर आ गये हैं। केन्द्र सरकार ने नोटबन्दी की, इससे जनता परेशान रही, बैंक के अधिकारी कर्मचारी परेशान रहे, व्यापार में मंदी आयी, जीएसटी ने व्यापारियों को परेशान किया, किमतें बढ़ी, जनधन योजना ने गरीब जनता के पैसे का भारी नुकसान किया। विदेश से काला धन वापस नहीं आया किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल का सबसे बड़ा घोटाला राफेल घोटाला है, इसमें बडी धनराशि की हेरा फेरा की गई। नरेन्द्र मोदी का न खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा झूठा साबित हुआ। अच्छे दिन, 15 लाख, 25 हजार पेंषन कब आयेंगे? जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाली सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी में अपनी विफलताओं को छिपाने तथा अपने भ्रश्टाचार को दबाने के लिए केवल विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे लादने की कार्रवाई कर लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देष का मजदूर, नौजवान सड़कों पर है तथा किसान लगातार आत्म हत्या कर रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार अपना एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने एक वर्ष के कार्यकाल की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है।