देहरादून। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के नॉर्थ जोन एवं ईस्ट जोन के मोटर थर्ड पार्टी दावा हब इंचार्ज की दूसरी जोनल स्तर की बैठक आयोजित की गई। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे बड़ी सामान्य बीमा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। सड़क दुर्घटनाओं के तहत आकस्मिक मृत्यु/चोटों के निपटान के लिए मोटर दुर्घटना विधानों के तहत हो रहे हालिया परिवर्तनों को साझा करने के लिए देश के उत्तर और पूर्व भाग के टीपी हब प्रभारियों ने बैठक में भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और अधिवक्ताओं को उनके आकस्मिक दावों को त्वरित एवं परेशानी मुक्त तरीकों से निपटान करने हेतु सुझावों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कंपनी के महाप्रबंधक नरेश कुमार सिद्धू ने की। उन्होंने मोटर तृतीय पक्ष इंश्योरेंस और उसके अंदर दावों के त्वरित निपटान की आवश्यकता पर बल दिया एवं इस बात पर भी जोर दिया कि सही दावों के निपटान के लिए कंपनी हमेशा तत्पर है।
बी. स्वामीनाथन, उप महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय की टीम के सदस्यों के साथ सभा में उपस्थित थे। बैठक की मेजबानी कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून की मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक गीता आनंद और उनकी टीम के सदस्यों ने की। क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक भास्कर पांडेय ने बताया कि देश के उत्तर एवं पूर्व इलाकों से आए लगभग पचास प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।