देहरादून। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने आज कैंप ऑफिस, जिला मजिस्ट्रेट में डेंगू को रोकने के लिए जागरूकता और फ्युमिगेशन ड्राइव का आयोजन किया। देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के एजीएम रवि आर्य ने मिलकर इस ड्राइव को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने आम जनता को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता बनाए रखने में उनकी अभिन्न भूमिका के बारे में जानकारी दी।
स्वयं सेवकों और मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून की टीम ने घर-घर जा कर आम लोगों को इस बारे में जागरूक किया। टीमों ने आम लोगो से कबाड़खानों, स्कूलों और निर्माणाधीन इमारतों पर नजर रखने का आह्वान किया, जिनसे डेंगू के लार्वा फैलते हैं। साथ ही यह भी आह्वान किया कि कोई जगह लंबे समय तक गीली न रहे या वहां पानी जमा न हो। ड्राइव के दौरान राजपुर रोड, सहत्रधारा, तपोवन, प्रेमनगर और जनरल महदवे सिंह रोड में फ्युमिगेशन किया गया। यह ड्राइव 8 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रो में चलायी जाएगी, इसके साथ-साथ आम लोगो को डेंगू नियंत्रित रखने में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करती सामग्री के आधार पर तैयार की गई लीफ लेट्स भी उनके बीच वितरित किए गए। इसमें डेंगू के जीवनचक्र, प्रसार, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी शामिल है।
रवि आर्य, एजीएम मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने भी लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “ इससे हमें स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी। हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने से न केवल इस बीमारी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी बल्कि समाज की बेहतरी भी उसी मे निहित है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैक्स हॉस्पिटल सभी वेक्टर-जनित रोगों समे जुड़ी सभी आपात स्थितियो से निपटने को पूरी तरह से सुसज्जित है।“ इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के एजीएम्, रवि आर्य तथा अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।