6 Jul 2025, Sun

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2021 के लिए संतों से मांगा आशीर्वाद

-जयराम आश्रम ने सीएम को राहत कोष के लिए सौंपा सवा लाख रुपये का चैक
हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंच ज्वालापुर पीठ बजार निवासी अवनीष प्रेमी के आवास पर आयोजित गणेश महोत्सव में प्रतिभाग कर गणेश पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अखाड़ा उदासीन के महंत श्रीमहंत रघुमुनि महाराज से भेंट वार्ता की। यहां से दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल पहुंच भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर स्थित भवन में महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज रवीन्द्र पुरी महाराज से भेंट वार्ता की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जगद्गुरू आश्रम कनखल पहुंच कर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट कीं। तत्पश्चात माया देवी मंदिर के दर्शन कर जूना अखाड़ा के महंत हरिगिरि महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सीएम  रावत ने भूपतवाला स्थित जयराम आश्रम में आयोजित ब्रह्मलीन देवेंद्रस्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की पंद्रहवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी प्रतिभाग किया। स्वामी देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी के शिष्य एवं जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रहमस्वरूप ब्रह्मचारी ने यहां उनका स्वागत अभिनंदन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा में अधिकांश मंण्डलेश्वर और महामंण्डलेश्वर उपस्थित हैं। यहां उपस्थित समस्त संत शक्ति का आर्शीवाद उनको 2021 का कुम्भ सम्पन्न कराने में एक साथ प्राप्त हुआ है। आगामी कुम्भ आयोजन प्रदेश सरकार के लिए यदि चुनौती है तो भी सरकार इस चुनौती का सहर्ष और शालीनता से स्वीकार करती है। उन्हांेने विश्वास दिलाया कि कुम्भ को उसकी गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न करायेंगे।
उन्होंने कहा कि जयराम आश्रम ट्रस्ट की ओर से ब्रह्मलीन स्वामी की प्रेरणा से उनके शिष्य ब्रम्हस्वरूप ब्रम्हचारी द्वारा अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा देकर संत परम्परा का गौरव बढ़ाया है। विद्यालयों में संस्कृतिकों पुष्ट करने के लिए संस्कृत भाषा शिक्षा के लिए सरकार हमेशा हर संस्था को साथ लेकर कार्य करेगी और जिस पर सम्बधित विभागों को निर्देश भी दिये गये हैं। जयराम आश्रम संस्था की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में सवा लाख रूपये की धनराशि भी मुख्यमंत्री को चैक के माध्यम से प्रदान की गयी। इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता,स्वामी यतीष्वरानंद,आदेष चैहान,जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी,एस एस पी सेन्थिल अबुदई और संत महंत आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *