देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को माटी कला बोर्ड, उद्योग निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित विद्युत चलित चाक वितरण समारोह में कहा कि सरकार प्रजापति समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। माटी के बर्तन बनाने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को विद्युत चाक वितरित कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि कुम्हारों को मिट्टी आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार व्यवस्था करेगी साथ ही कुम्हारों की मशक्कत कम करने के लिए उन्हें माटी गूंथने की 200 मशीनें भी दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने मिट्टी से बर्तन बनाने का प्रशिक्षण केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि लोग मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित हो और सरकारी विभागों में भी इसका प्रयोग हो। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार में होने वाला कुंभ प्लास्टिक मुक्त होगा इसलिए प्रयास किया जाएगा कि प्लास्टिक की बोतल के बजाय मिट्टी के बर्तनों में पानी उपलब्ध हो। इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर खेल युवा कल्याण मंत्री अरविंद पाण्डेय, विधायक विनोद चमोली, महापोर सुनील उनियाल एवं कला माटी बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभा राम उपस्थित रहे।