देहरादून। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 के अनुसार मानव संसाधनों का बहतरीन उपयोग करने में देशभर के राज्यों की पुलिस को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु पहले स्थान पर है। टाटा ट्रस्ट ने देश के 25 राज्यों में मानव संसाधनों के जिन बिन्दुओं पर सर्वे कर इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 तैयार की गई है उनमें राज्य में कुल पुलिस बल की उपलब्धता, पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिशत, महिला अधिकारियों का पुलिस में प्रतिशत, समाज के विभिन्न वर्गों की पुलिस बल में उपलब्धता, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या के आधार पर पुलिस स्टेशन की उपलब्धता और पुलिस मॉर्डनाईजेशन हेतु प्राप्त फण्ड का बेहतरीन उपयोग शामिल हैं।