देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों के बन्द हो जाने के कारण 6 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को विभाग द्वारा राशन वितरण किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। 6 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को दृष्टिगत रखते हुए सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा उक्त लाभार्थियों को टेक होम राशन सामग्री आंगनवाड़ी केन्द्रों तक पंहुचाने हेतु जनपद में  चयनित महिला स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पंहुचाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि स्वयं सहायता समूह तथा उनके द्वारा टेक होम राशन सामग्री क्रय करने हेतु मण्डी तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु उपयोग में लाए जाए गये वाहनों को आवागमन की सुविधा प्रदान की गयी है।
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया है कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को निर्देशित करें कि टेक होम राशन का वितरण लाभार्थियों के घर-घर जाकर लाॅक डाउन के निर्देशों, साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त चयनित महिला स्वंय सहायता समूह, को को निर्देशित किया कि वे टेक होम राशन सामग्री क्रय करते समय, ढूलान एवं पैकिंग कराते समय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण के समय लाॅकडाउन के निर्देशों, साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद अवस्थित वन अनुसंधान संस्थान में 03 प्रशिक्षु आई.एफ.एस अधिकारियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाये जाने के फलस्वरूप उक्त परिसर में 19 मार्च से लाॅक डाउन घोषित किया गया था, जिसकी 14 दिन की अवधि 2 अप्रैल को पूर्ण होगी। भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रम में कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने हेतु 14 ़ 14 कुल 28 दिवस के अनुसार देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान परिसर में प्रभावी लाॅक डाउन 19 मार्च से 28 दिवस के लिए यथावत् रखा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार जो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आयसोलेशन व होम क्वारेंटाइन में रखे गये हैं को 14 दिन के अतिरिक्त अर्थात कुल 28 दिवसों तक आयसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रखे जायेंगे।