3 Jul 2025, Thu

महिला फॉरेस्ट गार्ड ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की 

देहरादून। एक महिला फॉरेस्ट गार्ड ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। डालनवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर रोड पर वन मुख्यालय के पीछे स्थित फॉरेस्ट कालोनी के सरकारी आवास में रहने वाली महिला काफी देर से बाहर नहीं आई है। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो महिला जमीन पर मृत हालत में पड़ी मिली। महिला की पहचान निधि नौटियाल उम्र 35 वर्ष पुत्री राजेंद्र नौटियाल निवासी फॉरेस्ट कालोनी के रूप में हुई। जानकारी जुटाने पर पता लगा कि निधि वन विभाग में फॉरेस्ट गॉर्ड थीं। वह सरकारी आवास में अकेली रहती थी। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने परेशान होने और अपनी मौत की वजह का जिक्र किया है। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से भी परेशान बताई गई थी। फिर भी सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस ने सूचना देकर महिला के परिजनों को भी बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *