7 Aug 2025, Thu

महिलाओं को मेट्रोमोनियल साइड में शादी का झांसा देकर पैसों की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार गिरफ्तार 

देहरादून। एक युवती ने नंदनी (काल्पनिक नाम) द्वारा थाना कैंट पर लिखित सूचना देकर अंकित कराया की मेट्रोमोनियल साइट पर 2 माह पूर्व मनीष गुप्ता नाम के व्यक्ति से मेरी जान पहचान हुई। उसने मुझे बड़े-बड़े सपने दिखाकर शादी का झांसा दिया और स्वयं को एक स्टील कंपनी नोएडा का स्वामी होना बताया और  9 नवंबर 2019 को मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए  मेरे घर आया और मेरे माता-पिता को भी विश्वास में लेकर मेरे जन्मदिन मनाया और मुझे अपने साथ मसूरी  होटल में घुमाने की बहन से ले गया। जहां मेरे मना करने के बावजूद उसने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
  उसके बाद वह मुझे शादी की तैयारी करने के लिए कहकर चला गया। नोएडा पहुंच कर उसने मुझे कहा कि मैंने तुम्हारी शादी के लिए बड़ी मात्रा में ज्वेलरी खरीद रखी है। उसके लिए मुझे 500000 की आवश्यकता है, जब मैंने मना किया था उसने मुझे धमकाया कि तुम्हारी फोटो वीडियो मेरे पास है मैं इसे वायरल कर दूंगा। उसकी धमकी से डर के कारण मैंने उसके कहे अनुसार उसके अकाउंट में धीरे-धीरे कुल मिलाकर 1000000 रु जमा कर दिए, पैसा पहुंचने के बाद उसका मकसद पूर्ण हो गया और उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और सोशल साइट पर भी मुझे ब्लॉक कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विवेक राठी के सुपुर्द की गई विवेचना ग्रहण करते हुए मुकदमे के विवेचक द्वारा साक्ष्य के आधार पर दौरान ए विवेचना धारा 376 आईपीसी की वृद्धि की गई। उक्त प्रकरण ’महिला संबंधी गंभीर अपराध होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में मामले की गंभीरता के दृष्टिगत इस शातिर ठग की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्वेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया। जिस क्रम मे कूल तीन टीम बनाई गई ( 02 ) टीम वर्दी ओर (01) टीम  सदा में तैयार की गए जिनके द्वार अभियुक्त  मनीष की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस और मुखबिर से समन्वय स्थापित कर  दिल्ली.ध् गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश के इसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई उक्त सूचना पर लगन ओर मेहनत से कार्येवाई करते हुए गुरुवार को ’प्रभारी  कोतवाली कैंट ’ के नेतृत्व में  गठित टीम द्वारा कोतवाली कैंट क्षेत्र बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास से इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से उसके पैसों से खरीदी गई होंडा सी.आर. के कार व उनके दो एटीएम आधार कार्ड तथा अन्य पीड़ितों के आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *