30 Jun 2025, Mon

महिलाओं एवं बच्चों को एनीमिया व कुपोषण को लेकर जागरूक किया

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘हर घर पोषण का व्यवहार’’ सितम्बर माह को सम्पूर्ण राज्य को पोषण माह के रूप मनाया जा रहा है जिसकी मासिक थीम- सम्पूर्ण पोषण पर अधारित है। पोषण  अभियान-2019 के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किये जा रहें है, जिसमें लोगों को खासकर महिला एवं बच्चों को एनीमिया एवं कुपोषण से बचाये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा सम्पूर्ण जनपद के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के साथ ही पोषक खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है। बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर क्षमा बहुगुणा ने अवगत कराया कि अभियान के अन्तर्गत वाल पेन्टिंग के माध्यम से भी पौष्टिक तत्वों, संतुलित आहार सम्पूर्ण स्तनपान, एनिमिया रोकथाम हैण्डवाश, डायरिया, साफ-सफाई आदि विषयों को दर्शाया जाने के साथ ही लोगों को साफ-सफाई एवं पोषित भोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पोषण अभियान के तहत माननीय विधायक मसूरी विधानसभा क्षेत्र गणेश जोशी द्वारा पोषण अभियान के तहत गोद ली गई बालिका भूमिका के घर पंहुचकर बालिका के स्वास्थ्य के बारे में बालिका के माता-पिता एवं परिजनों से जानकारी प्राप्त करते हुए बालिका के लिए पोषक खाद्य सामग्री भी दी गयी। इसी क्रम में सहायक निदेशक दुग्ध अनुराध मिश्रा ने आंगनवाड़ी केन्द्र अमरनाथ कालोनी में गोद ली गई बालिका रितिक के वजन स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री आंचल योजना के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चों को दूध भी पिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *