देहरादून। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उड़ा ) में गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर ध्वज फहराने के पश्चात महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व को एक जीवन दर्शन दिया है और आज भी महात्मा गांधी जी के विचार विश्व शांति के लिए प्रासंगिक हैं। वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उत्तराखंड भू संपदा के सदस्य एमसी जोशी, उड़ा के मुख्य अभियंता एन एस रावत, अधिशासी अभियंता सर्वेश मित्तल, अवर अभियंता अजय मलिक , संपत्ति अधिकारी अनुपम शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक कैलाश पांडे, सहायक अभियंता तरुण उपरेती, आईटी एक्सपर्ट नेहा राणाकोटि, सोहनलाल सेमवाल, राजेश, दीपक, गौरव भट्ट एवं अमन अमन थपलियाल आदि उपस्थित रहे।