3 Aug 2025, Sun

मसूरी में पर्यटकों ने उठाया बर्फवारी का लुत्फ 

देहरादून। मसूरी में शनिवार को शाम पांच बजे के करीब बर्फ गिरनी शुरू हुई, जो करीब 15 मिनट तक गिरी। इससे पेड़ व घरों की छतें सफेद नजर आने लगी। बर्फवारी को पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
 इस मौके पर गाजियाबाद से आए पर्यटक सोहन प्रताप सिंह, हरि सिंह, मनीष कुमार का कहना था कि वह शाम को 5 बजे करीब ही मसूरी पहुंचे थे जैसे ही उन्होंने अपने वाहन को पार्क में पार्क किया वैसे ही बर्फबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि पहले कभी भी बर्फ को गिरते हुए नहीं देखा आज बर्फ को गिरते हुए देखकर वे काफी उत्साहित हैं और उनका मसूरी आने का सपना पूरा हो गया। कहा कि मसूरी जन्नत है मसूरी आए और यहां पर बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाइए। उन्होंने कहा कि लोग स्विजरलैंड ,जर्मनी जाते हैं वहां न जाकर मसूरी में आकर बर्फबारी का इंजॉय करें। जिंदगी में ऐसा आनंद कहीं नहीं मिला जैसा मसूरी में आकर बर्फबारी का लुफ्त उठा कर मिला है। दिल्ली से आए पर्यटक सुभाष कुमार का कहना था कि मसूरी आने से पहले सिर्फ एक उम्मीद थी कि यहां पर बर्फबारी देखने को मिलेगी लेकिन उनका मसूरी आने और यहां पर बर्फ देखने का सपना पूरा हो गया उन्होंने आने वाले पर्यटकों को  संदेश देते हुए कहा ऐसा नजारा जिंदगी में कभी-कभी देखने को मिलता है इसलिए मसूरी आए और बर्फबारी का इंजॉय करें।
——————————————————————–

ओलावृष्टि के चलते खेती को भारी नुकसान

विकासनगर। केदारावाला क्षेत्र में देर शाम को भारी ओलावृष्टी हुई। ओलावृष्टि के चलते खेती को भारी नुकसान हुआ है। गांव में घरों से लेकर सड़कों तक ओलावृष्टी ने दो इंच से अधिक मोटी चादर ओढ ली। ओलावृष्टी से गांव के लोगों की टमाटर, लहसून, प्याज, आलू सहित विभिन्न बेमौसमी फसलों को भारी नुकसान हुआ। ग्राम प्रधान तब्बसुम इमरान ने फसलों को हुई क्षति का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट बनाकर एसडीएम विकासनगर को भेजी है। ग्राम प्रधान ने एसडीएम विकासनगर से क्षति का आंकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *