2 Aug 2025, Sat

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में चार नेता शामिल

कल हो जाएगा ऊत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

-सभी जिलों में पहले ही हो चुकी है जिला अध्यक्षों की घोषणा

-आज केंद्रीय आब्जर्बर पहुंचेंगे देहरादून, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री भी शामिल

-कुमाऊं से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की पूरी सम्भवना, टमटा, धामी, बंसीधर का नाम शामिल

-प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिसूचना जारी

देहरादून । भाजपा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री बलवंत सिंह भौरियाल ने आज अधिसूचना जारी कर दी। आज नामांकन पत्र भी मिलेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री शिव राज सिंह चौहान व श्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति चुनाव की शेष प्रक्रिया कल होगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तलाश आगामी 16 जनवरी यानी कल तक पूरी हो जाएगी। प्रदेश  दाह्यक्ष के लिए  सभी दावेदार अपनी लॉबिंग पर लगे है, दावेदारों ने संघ से लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक जैक लगवाना शुरू कर दिया है. जातीय समीकरणों के आधार पर कुमाऊँ से प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है, अब किस ब्राह्मण नेता के चेहरे पर संघ और संगठन की मोहर लगेगी वह समय ही बताएगा. लेकिन वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष इस दौड़ से पहले ही बाहर हो गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि वे नए प्रदेश अध्यक्ष को अपना पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने इस सम्बंध में अपनी इच्छा से पार्टी शीर्ष नेतृत्व को अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपने सांसद के दायित्व से संतुष्ट हैं और वे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास के लिए अधिकाधिक कार्य करना चाहते हैं. अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 16 जनवरी को सम्पन्न होगा.

कुमाऊँ से दावेदारों की फेहरिस्त तो बहुत लम्बी है, पार्टी जिन पर भरोसा जता सकती है उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, राज्य मंत्री प्रकाश हर्बोला, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी और राज्य मंत्री धन सिंह रावत शामिल हैं. अब देखने वाली यह होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ताज किसके सर सजेगा और किसको संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. आपको बताते चलें की नए प्रदेश अध्यक्ष के सामने संगठन को 2022 के सत्ता की कुर्सी दोहराने का दबाब और मौका रहेगा बहरहाल बीजेपी संगठन के जिलों के चुनाव की प्रकिर्या पूरी होते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चुनाव प्रकिर्या शुरू हो जाएगी. प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भासीन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *