2 Jul 2025, Wed

भाजपा नेता के घर शरारती तत्वों ने बमनुमा पटाके फेंके मचा हड़कम्प, जाँच जुटी पुलिस 

हरिद्वार। भाजपा नेता व दारोगा पुत्र नितिन शर्मा के भेल सेक्टर वन स्थित आवास पर कार में सवार होकर आए शरारती तत्वों द्वारा बृहस्पतिवार की देर रात्रि बमनुमा पटाखे फेंके जाने की घटना से हड़कंप मच गया। बम से हुए धमाकों से आवास में सजाए गए गमले फूट गए। बम से निकली चिंगारी से आवास के बाहर खड़ी कार और बाईक की सीट जल गयी।
पटाखों के धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। नितिन शर्मा ने तत्काल घटना की सूचना रानीपुर कोतवाली पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर नितिन शर्मा व परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से मिले पटाखों के खोल कब्जे में ले लिए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में नितिन ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात परिवार के सभी लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर कुछ लोगों ने बमनुमा पटाखे जलाकर घर के अंदर फेंक दिए।तेज धमाकों के साथ पटाखों का धुंए पूरे घर में फैल गया। अचानक हुए धमाकों से सभी सहम गए। धुंए की वजह से कुछ दिखाई नही पड़ने पर सभी पिछले दरवाजे से बाहर निकले। धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। काफी देर तक किसी की समझ में कुछ नहीं आया कि क्या हुआ है। धुंआ छंटने के बाद देखा तो घर के अंदर पटाखेनुमा बम जलाकर फेंके गए थे। नितिन शर्मा ने बताया कि घटना के समय घर के बाहर कार व बाईक खड़ी थी। जिनकी सीट जल गयी है। उन्होंने कहा कि यदि कार या बाईक आग पकड़ लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नितिन शर्मा भाजपा से जुड़े हुए हैं। जबकि उनके पिता उत्तराखण्ड पुलिस में एसआई के पद पर तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *