16 Sep 2025, Tue

ब्लॉक कार्यालय सभागार में युवा महोत्सव का आयोजन

कालसी। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से ब्लॉक सभागार में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें देश प्रेम व जौनसार बावर क्षेत्र की अनूठी संस्कृत की झलक देखने को मिली। शनिवार सुबह विकासखंड सभागार में आयोजित युवा महोत्सव का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह चैहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उनका हौंसला अफजाई किया। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही युवाओं का सर्वांगीण विकास संभव है। इसके बाद प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव में देश प्रेम व क्षेत्र की अनूठी संस्कृति की छटाएं देखने को मिली। जौनसार बावर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत के माध्यम से मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में छात्रों की देशभक्ति से ओत प्रोत लघु नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखें नम कर दी। जौनसार बावर पब्लिक स्कूल के साथ आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय जोकला, व्यास नहरी हरिपुर आदि स्कूलों की टीमों ने जौनसारी, गढ़वाली, पंजाबी आदि लोक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियों से भी खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में प्रभारी विकास खंड अधिकारी जेएस रावत, ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चैहान, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष चरण सिंह चैहान, ग्राम प्रधान मदन सिंह नेगी, एबीडीओ राकेश बिष्ट, जवाहर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *