उत्तरकाशी। उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर डमटा के पास एक मिनी बस 500 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में 32 यात्री सवार थे। बस में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के निवासी हैं।अधिकांश यात्रियों के मरने की आशंका है। स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। जिला अधिकारी उत्तरकाशी ने कहा कि मिनी बस में कितने लोग सवार थे, उसकी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन 22 लोगों के सवार होने की संभावना है। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों का कहना कि अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हैं, उनके उपचार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी उत्तरकाशी अपर्णा यदुवंशी ने कहा कि 22 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। बचाव एवं राहत का कार्य जारी है।