गोपेश्वर। नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से बरीनाथ हाईवे करीब 13 घंटे तक बंद रहा। मलबा गिरने से एक कार भी दब गई, जिससे वाहन चालक घायल हो गया, जबकि अन्य तीन लोग सुरक्षित हैं। शुक्रवार रात बंद हुए हाईवे को शनिवार सुबह करीब दस बजे खोला जा सका। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। नंदप्रयाग के पास इस समय ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है, जिस कारण यहां अक्सर हाईवे बंद हो जाता है। शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे नंदप्रयाग के शिव मंदिर के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे जिससे हाईवे बंद हो गया। इसी दौरान वहां से ऋषिकेश निवासी अश्विनी (35) पुत्र राजपाल कार से तीन पर्यटकों को लेकर औली जा रहा था और उनकी कार मलबे की चपेट में आ गई। हादसे में अश्वनी बुरी तरह जख्मी हो गया जबकि कार में सवार अन्य तीनों यात्री सुरक्षित बच गए। उन्होंने चालक को कार से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एनएचआईडीसीएल की जेसीबी और मजदूर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया, लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के चलते हाईवे नहीं खोला जा सका।