24 Aug 2025, Sun

बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन मजदूरों की मौत 

सितारगंज। लकड़ी से भरे बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में ले लिया। तीनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। ग्राम नई बस्ती पचपेड़ा नानकमत्ता निवासी कुंवर पाल (34) पुत्र मोहन लाल, बबलू (27) पुत्र बाबूराम और बबलू का साला मोहन स्वरूप (29) पुत्र हरिशंकर शनिवार सुबह एक ही बाइक (यूके 06 एए 0807) से पिपलिया फार्म पुलभट्टा में भूसी भरने का काम करने के लिए निकले थे।
 विरेंद्रनगर मोड़ पर गलत दिशा से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रक (यूपी 23 टी 9513) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कुंवर पाल का हेलमेट टूट गया, उसकी और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से खटीमा नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा और हरविंदर कुमार ने क्षतिग्रस्त बाइक एवं ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है। नानकमत्ता के ग्राम नई बस्ती पचपेड़ा में तीन अर्थियां एक साथ उठने से गांव में शोक का माहौल है। गांव के एक ही घर से जब जीजा-साले की अर्थी उठी तो परिजनों के विलाप से हर किसी की आंख भर आई। बबलू, उसका साला मोहन स्वरूप और अन्य साथी कुंवरपाल गहरे मित्र थे। तीनों एक साथ ही मजदूरी करने जाते थे और दुनिया को भी तीनों एक साथ ही अलविदा कह गए। मृतक कुंवर पाल की पत्नी आशा देवी और बूढ़ी मां केतकी देवी का
रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे दो मासूम पुत्र और दो पुत्रियों को बिलखता छोड़ गया। मृतक बबलू का बड़ा पुत्र विक्की (10), विकास (9) और बेटी पवित्रा (6) जहां गुमसुम अपनी मां मीना देवी को ताख रहे थे, वहीं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मोहन स्वरूप भी मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करता था। उसकी मौत की खबर सुनकर पत्नी पूजा बेसुध हो गई है। मोहन की ढाई साल की बेटी और आठ महीने का बेटा है। परिवारों के एकमात्र सहारा तीनों मजदूरों की असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *