15 Mar 2025, Sat

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन

देहरादून। बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। महासंघ पिछले 406 दिन से आंदोलनरत है। अब महासंघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो हम आंदोलन तेज करेंगे।
शुक्रवार को दोपहर बेरोजगारों ने निदेशालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महासंघ उपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर और सचिव किशोर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 को रोजगार वर्ष घोषित किया था। मगर प्रदेश के सैकड़ो स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। सरकार इन्हें भरने में रुचि नहीं ले रही। प्रवक्ता अरविंद राणा ने सरकार से मांग की कि प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली के मानक के अनुसार बीएड प्रशिक्षण वर्ष की सीनियरटी और गुणांक की श्रेष्ठता के आधार पर नियुक्तियां की जाए। यदि 15 दिन के भीतर इस दिशा में पहल न की गई तो महासंघ आंदोलन तेज कर देगा। प्रदर्शन करने वालों में धरने में अरविंद राणा,  मनमोहन सिंह, अतुल रावत, नरेंद्र तोमर, दिनेश कोहली, नवल किशोर, सतीश कुमार, रियासत अली, हेमंती सजवाण, चरण सिंह आजाद, संजय कुमार, श्रीकृष्ण, श्रीपाल सिंह, प्रताप सिंह, अशोक कुमार, टोनी कुमार, संजय कुमार, झल सिंह नौटियाल, मनोज कुमार, राकेश नौटियाल, किशोर कुमार, जय सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *