देहरादून। भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किए जाने के दिशा/निर्देश दिये गये हैं, जिन नागरिकों के पास स्मार्टफोन नहीं है वह आरोग्य सेतु आईवीआरएस 1921 का इस्तेमाल करते हुए 1921 पर मिस कॉल दे सकते हैं और उसके पश्चात उनके पास कॉल आएगी जिसमें कि चाही गई जानकारी (स्वास्थ्य संबंधी) ली जाएगी और उसके पश्चात आपके पास अलर्ट्स आते रहेंगे। इसलिए जिन व्यक्तियों के पास स्मार्टफोन नहीं है ऐसे व्यक्ति 1921 पर मिस्ड कॉल करें।