26 Oct 2025, Sun

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, गलियां बनी तालाब’

देहरादून। देहरादून में झमाझम बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि तेज बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। नालों की सफाई न होने से पानी की निकासी न हो पाने से सड़कों व गलियों में पानी भर जाने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से तापमान बढ़ने के कारण आसमान से उगल रही आग और गर्म हवाओं के थपेड़ों के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया था। लोग भीषण गर्मी से बेचैन थे। सहालग के बाद भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता। बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई। नालों की सफाई न कराने से पहली बारिश में जगह-जगह पानी भर जाने लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि नगर निगम प्रशासन की और सफाई व नालियां न होने से सड़कों पर एकत्र नालों का कचरा बारिश होने से नालों में चला गया। इसके अलावा नई बस्तियों में भी जल निकासी की कोई सुविधा न होने के कारण रास्तों और गलियों में पानी भरने से मार्ग कीचड़युक्त हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *