25 Aug 2025, Mon

बसंत भवन से उजाड़े गये दुकानदारों, किरायेदारों ने किया मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

शोषित, पीड़ितों के साथ है भाजपाः विनित जौली

हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित बसंत भवन से उजाड़े गये दुकानदारों, किरायेदारों व उनके परिवारों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके हितों पर डाका डालने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्षद विनित जौली ने कहा कि भाजपा शोषितों, पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के पार्षद बसंत भवन से उजाड़े गये दुकानदारों, परिवारों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह गुनाह है तो हम यह गुनाह करते रहेंगे, जब तक दुकानदारों को उनका हक नहीं मिलेगा।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी व युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने मेयर अनीता शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नगर निगम में रखे गये भाजपा के पार्षदों के प्रस्ताव को पलीता लगाते हुए अखबारों के माध्यम से नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को बदनाम करने की साजिश रच रही है जिसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जायेगा। बसंत भवन से उजाड़ी गये गौरव सचदेवा, विनोद पाठक, आशीष ठाकुर आदि ने कहा कि हमें नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और भाजपा के समस्त पार्षदों पर पूरा भरोसा है कि वह जो भी करंेगे हमारे हित में करेंगे। प्रदर्शनकारियों में दीपा पाठक, सुनीता, निर्मला, ओमवती, रीना, गुड़िया, सुनीता, विकास गिरि, भागवन्ती, मोना, चन्द्रवती, राममूर्ति, कृष्णा, मिथलेश, कुन्ता, कलावती, कंचन, गीता, टीना, पूनम, कुसुम, शालिनी, विनोद गिरि, दीपक, आशु, अभिषेक, अनिल सहित बसंत भवन से बेदखल किये गये किरायेदार और उनके परिजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *