30 Jun 2025, Mon

बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर हो होगी  एकता दौड़ 

देहरादून। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर एकता के लिए दौड़ का आयोजन, पवेलियन ग्राउण्ड से किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ  पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में प्रातः 7ः30 बजे किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 2000 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्था सम्पादित करने में सुयक्त समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मय एम्बुलेंस रखने तथा जल संस्थान को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल आपूर्ति रखने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 11ः00 बजे  कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *