27 Aug 2025, Wed

बर्फबारी से 80 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प

टिहरी। बर्फबारी से बंद राज्य मार्ग 19 रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग तीसरे दिन भी नहीं खुल पाया है। चंबा-मंसूरी मोटर मार्ग को भारी मशक्कत के बाद खोला जा सका है। तीसरे दिन भी बर्फबारी के बाद से अब तक धनोल्टी व थत्यूड़ सहित क्षेत्र के लगभग 80 गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। विभाग देर शाम तक आपूर्ति बहाल करने के दावे कर रहा है।
 राष्ट्रीय राजमार्ग 94, जो हिंडोलाखाल के समीप बंद हुआ था। बीते दिवस ही खोल दिया गया। एनएच 707 चंबा-मंसूरी मोटर मार्ग को दोहपर में भारी मशक्कत के बाद खोला गया। रानीचैरी-नकोट मोटर मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। कद्दूखाल-कुमाल्डा-रायपुर मोटर मार्ग अभी भी बंद है। जिसे खोलने की कार्यवाही गतिमान है। इसके साथ ही काणाताल, धनोल्टी व थत्यूड़ क्षेत्र में तीसरे दिन भी विद्युत आपूर्ति बुरी से ठप है। लगभग 80 गांवों को विद्युत आपूर्ति के बिना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अभियंताओं का कहना है कि देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। लंबगांव-प्रतापगर मोटर मार्ग माजफ से आगे बर्फबारी से लकदक है, यहां पर वाहनों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बमुश्किल छोटे वाहनों की आवाजाही हो पा रही है। पालिका कर रही अलाव की व्यवस्था शीत लहर की चपेट में आये पालिका क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जिसे लेकर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने बताया कि नगर के मुख्य चैराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद भी यदि किसी को किसी क्षेत्र में अलाव की आवश्यकता हो, तो सीधे नगर पालिका से संपर्क कर अलाव की लांग कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *