मसूरी। उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हुई, जिसके बाद पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटकों की भीड़ को देखकर व्यापारी और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि, पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचने से मसूरी की यातायात व्यवस्था फेल हो गई। लाल टिब्बा और धनौल्टी में पर्यटकों को जाम से घंटों जूझना पड़ा। बर्फबारी के बाद होटल व्यवसायियों का कहना है कि दिसंबर माह में सालों के बाद बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे उनके व्यवसाय में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मसूरी शहर में अगर बर्फबारी होती तो स्थानीय लोगों के साथ-साथ उनको भी फायदा मिलता। फिलहाल, मसूरी में पर्यटकों की भीड़ जमा होने शुरू हो गई है। पुलिस-प्रशासन द्वारा भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का दावा किया जा रहा है. लेकिन जाम ने उनके इस दावे की पोल खोल दी है।