गोपेश्वर। बदरीनाथ यात्रा को अब कम ही समय रहा है,परंतु अभी भी बदरीनाथ के प्रमुख पड़ावों में पेयजल की समस्या जस की तस है। हाईवे चौड़ीकरण के दौरान बाजारों व यात्रा मार्ग पर पूर्व में लगाए गए सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कैसे होगा यह सवाल उठ रहा है। हालांकि जल संस्थान का कहना है कि वे यात्रा से पहले प्रमुख पड़ावों में सार्वजनिक स्थानों में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर एटीएम लगा रहे हैं।चमोली जिले में गौचर , कर्णप्रयाग , नंदप्रयाग , क्षेत्रपाल बिरही , पीपलकोटी , हेलंग , जोशीमठ , पांडुकेश्वर , गोविदघाट हनुमान चट्टी आदि यात्रा के प्रमुख पड़ाव हैं, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के दौरान अधिकतर यात्रा पड़ावों में टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट को क्षति पहुंचाई गई है। हालांकि अब जल संस्थान नए स्टैंड पोस्ट लगाने के कार्य में जुटा है। परंतु हेलंग , गुलाबकोटी , पालतगंगा , विष्णुप्रयाग मारवाड़ी , गोविदघाट , चमोली पीपलकोटी , बिरही आदि स्थानों में अभी भी स्टैंप पोस्ट नहीं लगाए गए हैं। यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल का बोर्ड लगे इन स्टैंड पोस्टों पर यात्री अपनी प्यास बुझाते थे। पेयजल व्यवस्था में देरी हुई तो यात्रियों को नालों या बोतल बंद पानी पर आश्रित रहना पड़ेगा । जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि हाइवे चौड़ीकरण के दौरान तोड़े गए सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। नंदप्रयाग , मैठाणा में निर्माण हो भी चुका है। पातालगंगा सहित कई जगहों पर टेंक टाइप स्टैंड पोस्ट का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि यात्रा के पड़ावों पर शुद्ध पेयजल के लिए 10 जगहों पर वाटर एटीएम भी लगाए जा रहे हैं। जिनसे यात्रियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। क्षेत्रपाल में पेयजल एटीएम लगा भी दिया गया है।