24 Aug 2025, Sun

बदरीनाथ धाम में गुरुग्राम से आई महिला को जवान ने कार से रौंदा

बदरीनाथ (चमोली)। बद्रीनाथ सपरिवार दर्शन करने आए गुरुग्राम की महिला श्रद्धालु को बेकाबू कार ने आज रौंद दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवान दीपक पारकी ने कार से महिला को रौंद दिया, जिसके बाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार की रात करीब 10 बजे हुआ जब संध्या (29) अपने पति ब्रजेश कुमार और पांच साल के बेटे के साथ खाना खाकर अपने होटल लौट रही थी। रास्ते में बांगण धर्मशाला तिराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू कार ने संध्या को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे गिर गई।
स्थानीय लोगों की सहायता से परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने इसकी तहरीर बदरीनाथ पुलिस थाने को दी। बदरीनाथ थाने के प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि पिथौरागढ़ के रहने वाले आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए चमोली जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि बदरीनाथ के निकट माणा में तैनात आइटीबीपी का जवान घटना के समय शराब के नशे में धुत था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *