देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी यानि रिब्ड जींस पर टिप्पणी पर नया विवाद शुरू हो गया है। रिब्ड जींस के पक्ष और विपक्ष में बहस छिड़ गई। फटी जींस पहनने के फैशन को लेकर पक्ष तथा विपक्ष में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही हैं यही नहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस में सड़क पर भी मुख्यमंत्री की इस बयान को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में ‘फटी जींस’ का मामला उठाया और पूछा कि क्या गंभीर मुद्दों की देश में कमी हो गई है कि महिलाओं के कपड़ों पर बयान दिया जा रहा है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार को उच्च सदन में कहा कि देश के सामने कई गंभीर विषय हैं, जिन पर चिंतन करने के साथ त्वरित जरूरी कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसके बावजूद कुछ लोग महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी करने में समय खर्च कर रहे हैं। महिलाओं को फटी जींस पहनने पर गैर संस्कारी कहा जा रहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर इस प्रकार के मुद्दों को चर्चा का केंद्र बनाने का क्या मतलब है? सपा सांसद जया प्रदा ने भी राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर आश्चर्य जताया। फटी जींस के पहनावे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से दिए गए बयान का राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जींस को लेकर दिया बयान गलत तरह से दर्शाया जा रहा है, जबकि उन्होंने यह बयान भारतीय संस्कृति को लेकर दिया है. उनका कहना है कि विपक्ष बात की गंभीरता को समझे बगैर बेवजह इस पूरे बयान को तूल दे रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड बाल आयोग के एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि जींस पहनने वाली बहन अपने बच्चों को क्या संस्कार देगी। मुख्यमंत्री के बयान के बाद कई लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया तथा कई लोगों ने संभलकर बोलने की नसीहत भी दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस प्रकार के मामलों में ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए वहीं विपक्ष मुख्यमंत्री को इस बयान को लेकर भेजने का प्रयास कर रहा है।
दरअसल रिब्ड जींस पिछले कुछ सालों से जबरदस्त फैशन में है। बॉलीवुड स्टार से लेकर तमाम युवा और अन्य लोग फटी जींस को पहनना फख्र की बात मानते हैं। हमसे पुरानी पीढ़ियों के लिए तो ये वाकई बहुत आश्चर्य की बात होती है कि इतने बड़े सेलेब्रिटीज से लेकर आज की जनरेशन के लड़के-लड़कियां फटी जींस क्यों पहनते हैं और इससे अपने घुटने और जांघें नजर आती हैं। हालांकि अच्छे कपड़ों के पहनने के रिवाज के बारे में सोचें तो वाकई रिब्ड जींस का फैशन अजीबोगरीब ही है।