देहरादून। गर्मियों के दिनों में पिछले तीन दिनों से सुर्यदेव के प्रकोप का असर अब सामने आ रहा है। जिसके चलते आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है। बुधवार तड़के राजधानी देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में खड़ी गाडियों में आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब चार बजे कांवली रोड में कूड़े के ढेर पर खड़ी पांच कारों में आग लग गई। जिसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहंुची। फायरकर्मियों ने तीन गाड़ियां लगाकर आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि आग में पांच कार तो पूरी तरह जल गईं, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के मुताबिक बालाजी टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक के कई वाहन उक्त खाली प्लॉट पर पार्क थे। बुधवार तड़के चार बजे के करीब कूड़े के साथ इन कारों में आग लग गई। एक इनोवा, एक स्फ्टि डिजायर, एक इटियोस और दो जेस्ट वाहन आग की चपेट में आए।
रुई के गोदाम में लगी भीषण आग
देहरादून। विकासनगर में कैनाल रोड पर स्थित रुई के गोदाम में आग लगाने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कैनाल रोड पर बुधवार को रूई के गोदाम में आग लग गयी। जिसकी जानकारी तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहंुचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। विकासनगर कोतवाली के एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि उन्हें रुई के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो आग भयावह रूप ले चुकी थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाना पड़ा, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। अभी आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।