देहरादून। प्रोफ़ेसर नरेंद्र सिंह भंडारी को अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है। शासन ने प्रोफ़ेसर भंडारी की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। डॉ. भंडारी उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सदस्य हैं। उनका कार्यकाल प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूरी करने तक होगा।
प्रो. भण्डारी को वीसी बनाये जाने के बाद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कॉलेजों के लिए बनाए गए इस विश्वविद्यालय का वजूद भी कायम हो गया है।
प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों ही कुमांऊ विश्वविद्यालय का विभाजन करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्याल का गठन किया है। अब इसके पहले वीसी के रूप में डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी के नाम पर मुहर लग गई है। मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया। डॉ. भंडारी इस समय लोक सेवा आयोग हरिद्वार में सदस्य हैं।