अल्मोड़ा। कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के जिले जनपद अल्मोड़ा में बाहरी राज्यों से आये उत्तराखण्डी प्रवासियों की उचित जांच करने तथा संक्रमण के खतरे को भांपने के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सारी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हुये लाॅकडाउन की अवधि दौरान वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों से प्रवासियों आ रहे है तथा सम्भावित संक्रमण को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों की जांच मानक प्रचालन विधि के अनुरूप कान्टेक्ट टेसिंग की जा रही है, जनपद के विभिन्न स्थानों में डाटा का उचित प्रबन्धन व समावेश किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कान्टेक्ट ट्रेसिंग के नोडल अधिकारी उप परियोजना निदेशक जलागम डा0 एस0के0 उपाध्याय को सहयोग देने के लिए वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा गिरीश चन्द्र मल्होत्रा एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद कुमार को इस काम में लगाया गया है।