देहरादून। जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के लाल गढ़वाल राइफल्स के जवान जयवीर सिंह नेगी आज शहीद हो गये। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद श्रद्धांजलि व्यक्त की है। पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक निवासी, 19 गढ़वाल राइफल के जवान जयवीर सिंह नेगी के शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई है। पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक के रणगांव में जन्मे जयवीर सिंह नेगी पिछले 2 वर्षों से जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात थे। उनकी पत्नी तथा 2 छोटे बच्चे काशीपुर में रहते हैं, जबकि उनका बाकी परिवार रणगांव में रहता है। जयवीर पिछले दो साल से जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर अपनी सेवायें दे रहे थे। आज सुबह उनके आकस्मिक निधन की खबर मिली।