नैनीताल। दक्षिण भारत के जाने माने नेता व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा मंगलवार को अपने लावलश्कर के साथ सुबह नैनीताल क्लब पहुंचे। कुछ देर विश्राम के बाद वह कैंचीधाम मंदिर पहुंचे। कैंचीधाम के दर्शन के बाद वरह पुन नैनीताल क्लब पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मियों के अलावा स्थानीय पुलिस व प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा दिन का भोजन कर सांय काठगोदाम से दिल्ली को रवाना हो गए।