देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर को ऋषिकेश से देशभर के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का अभी केदारनाथ जाने का कार्यक्रम नहीं है। वो ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट आदेश के बाद चारधाम आने के लिए अब यात्री संख्या की बाध्यता समाप्त हो गई है। लेकिन यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच या कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यात्रा के साथ ही जानमाल की सुरक्षा भी है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
सरकार यात्रियों की सुविद्या का पूरा ख्याल रख रही है। उन्होंने बताया की चारों धामों में बीते पांच सालों में 700 करोड़ से अधिक के काम हो चुके हैं। 20 अक्टूबर को यहाँ शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण होगा।