ऋषिकेश। गंगा भोगपुर में पार्क प्रशासन और ग्रामीणों के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। लिहाजा बैठक बेनतीजा रही। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ और गौहरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह की मौजूदगी में गंगा भोगपुर में एक बैठक हुई। बैठक में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को घरों के बाहर अतिक्रमण हटाने के नोटिस पर चर्चा हुई। चर्चा शुरू होते ही ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का विरोध करने लगे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क नियमों का हवाला देकर स्थानीय लोगों के अधिकारों को नहीं छेड़ सकता। गौहरी रेंज की ओर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस ग्रामीणों के अधिकारों के हनन प्रयास है। पार्क प्रशासन को इसका विरोध झेलना पड़ेगा। वहीं सोलर फेसिंग लगाने का मुद्दा भी उठा। पार्क का कहना कि ग्रामीण फेसिंग लगाने नही दे रहे हैं। इससे आबादी क्षेत्र में जंगली जानवर आने का खतरा है। जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने बताया कि पार्क प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर ग्रामीणों के अधिकारों को छिन रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, गौहरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने कहा कि मामले में कोई नतीजा नहीं निकला है। उच्चाधिकारियों से इससे अवगत कराया जाएगा।