27 Aug 2025, Wed

पार्किंगों एवं लेक ब्रिज टोल टैक्स बेरियर में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमित्ताएं

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल में विभिन्न पार्किंगों एवं लेक ब्रिज टोल टैक्स बेरियर में ठैकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमित्ताएं की जा रहीं हैं। इसकी शिकायत अरूण कुमार शाह सहायक निदेशक सेवानिवृत्त इंटेलीजेंस ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल से पत्र भेजकर की थी। जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा ठैकेदारों द्वारा की जा रहीं वित्तीय अनियमित्ताओं की जाॅच के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में जाॅच कमेटी गठित की गई। कमेटी में मुख्य कोषाधिकारी तथा मुख्य कृषि अधिकारी भी शामिल रहे।
समिति की प्राप्त रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमित्ताएं उजागर हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि लेकब्रिज टोल टैक्स बेरियर नैनीताल, बीडी पाण्डे, अण्डा मार्केट, बारा पत्थर, फ्लैट मैदान मल्लीताल पार्किंग के ठैकेदारों द्वारा वित्तीय अनियमित्ताएं करते हुए सरकार को राजस्व की हानि पहुॅचाई है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लेक ब्रिज टोल टैक्स बेरियर की निविदा दाता मैसर्स एमपी इण्टरप्राईजेज प्रोपराईटर ममता भट्ट द्वारा प्रथम किश्त 40 प्रतिशत धनराशि का भुगतान निर्धारित तिथि के पश्चात किया गया। उक्त तिथि में अनुबन्ध की शर्तों के अनुसार पालिका परिषद द्वारा धरोहर राशि को जब्त करते हुए द्वितीय उच्चतम निविदा दाता को कार्य आदेश जारी किया जाना चाहिए था तथा ठेका स्वतः निरस्त मानते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा तत्काल लेकब्रिज का कब्जा लिये जाने व देय धनराशि की वसूली सम्बन्धित ठेकेदार के चल-अचल सम्पत्ति से करते हुए धरोहर धनराशि जब्त की जानी चाहिए थी, जोकि नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं की गयी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टोल टैक्स बेरियर का मौका मुआयना करने पर नोन कम्प्यूटराईज्ड ठेकेदार द्वारा छापी गयी रसीदें दी जा रहीं थी, जिन पर क्रमांक के अलावा कोई भी विवरण अंकित नहीं है। 29 अगस्त को जब पुनः चैकिंग की गयी, तब भी इसी प्रकार की रसीदें प्रचलन में पायी गयी। इस प्रकार ठेकेदार द्वारा शर्त संख्या 10 उल्लंघन होता हुआ पाया गया।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीडी पाण्डे, अण्डा मार्केट, बारा पत्थर पार्किंग में समिति द्वारा निरीक्षण किये जाने पर घोर अनियमित्ताएं मिली। इन स्थानों के ठेकेदार नरदेव शर्मा विलायत काॅटेज मल्लीताल द्वारा स्वीकृति निविदा राशि पहली किश्त की धनराशि का भुगतान अनुबन्ध की शर्तों के मुताबिक 28 फरवरी को न कर, भुगतान 16 मार्च को किया गया। जबकि दूसरी किश्त की धनराशि का भुगतान निर्धारित तिथि 30 जून तक न करके 8 अगस्त को आंशिक रूप से किया गया। वर्तमान में ठेकेदार के ऊपर 2 लाख 38 हजार रूपये का भुगतान शेष है। इस प्रकरण में भी नगर पालिका को धरोहर राशि जब्त करते हुए कार्यवाही की जानी थी, जोकि नहीं की गयी। इस ठेकेदार द्वारा भी नोन कम्प्यूटराईज रसीदों का प्रयोग किया जा रहा है।
समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लैट पार्किंग मल्लीताल के ठेकेदार विशेष इण्टरप्राईजेज, प्रोपराईटर शिव शंकर गुहा मजूमदार बेरम विला माॅल रोड नैनीताल द्वारा भी स्वीकृत निविदा की पहली किश्त का भुगतान 7 जून की जगह 3 जुलाई तक किया गया तथा दूसरी किश्त का भुगतान 31 अगस्त से पूर्व न कर के 2 सितम्बर को आंशिक रूप से किया गया। वर्तमान में इस पार्किंग के ठेकेदार के ऊपर 11 लाख 40 हजार का बकाया है। पार्किंग में चैक आउट टाईम का भी कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है, इस अनियमित्ता को लेकर भी नगर पालिका को धरोहर राशि जब्त करते हुए कब्जा लेना चाहिए था। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ठेकेदार द्वारा बरती जा रही वित्तीय अनियमित्ता एवं नगर पालिका परिषद की उदासीनता एवं लापरवाही से सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति हुई है। इस कृत्य से बाहर से आने वाले पर्यटकों के समक्ष जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार की ही नहीं वरन् सम्पूर्ण देश की छवि धूमिल हो रही है जोकि नैनीताल शहर के पर्यटन के हित में उचित नहीं है।
समिति द्वारा प्राप्त रिपोर्ट पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने कड़ा रूख अपनाते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल को आदेशित किया है कि वह  लेक ब्रिज टोल टैक्स बेरियर तथा आख्या में वर्णित समस्त पार्किंग स्थलों का अनुबन्ध तत्काल निरस्त करते हुए तीन दिन के भीतर कृत कार्यवाही जिला कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *