देहरादून। पांचवा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दून के सिल्वर सिटी में आगाज हो गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। इस तीन दिवसीय देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत नेत्रहीनों के लिए फिल्म दिखा के की गई, वही शाम को उदघाटन सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर फिल्मी सितारों में प्रियांशु चटर्जी, गोविंग नामदेव, अरशद सिद्दीकी, यशपाल शर्मा, विवेक वासवानी, कंवलजीत सिंह, म्यूजिक डिरेक्टर दिलीप सेन आदि सहित तमाम वो डिरेक्टर मजूद थे जिनकी फिल्में आज प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर आयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि ये उनके लिए हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री स्वयं उदघाटन करने यहाँ पर पधारे और उन्होंने हमारे इस आयोजन की सराहना भी की। फिल्म फेस्टिवल के प्रथम सत्र में नेत्रहीनों के लिए फिल्म एम एस धोनी दिखाई गई जो कि खास उन्ही लोगों के लिए नैरेट की गई थी। फिल्म देखने के लिए एन आई वी एच के छात्र एवं शिक्षक मौजूद थे।
इस अवसर पर आंगन बाजार लाइफस्टाइल एक्जीबिशन का आयोजन भी किया गया जिसका उदघाटन राजपुर विधायक खजानदास, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह आंनद, समाजसेवी डॉ रोमी सलूजा एवं एसएस हांडा ने किया। इस अवसर पर आयोजक टीम से निपुन कोहली, प्रिया गुलाटी एवं पवन कुमार झा ने सभी का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।