ऋषिकेश। नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के समीप ऑल वेदर परियोजना निर्माण के दौरान हाइवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे व बोल्डर से बुधवार दोपहर एक बजे से बंद है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने छोटे वाहनों की आवाजाही बाईपास पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) मार्ग से करवाई, लेकिन बड़े वाहन अभी भी हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं। वहीं अब पुलिस ने ऋषिकेश से चंबा, नई टिहरी आने वाले बड़े वाहनों को पुलिस ने भद्रकाली में ही रोक दिया है।
ऑल वेदर परियोजना के तहत इन दिनों ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर और आगराखाल के बीच पहाड़ कटान का कार्य चल रहा है। बुधवार को जेसीबी से नरेंद्रनगर पुरानी चुंगी के समीप पहाड़ कटिंग का कार्य चल रहा था। दोपहर करीब एक बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा हाईवे पर गिर गया, जिससे हाईवे बंद हो गया। करीब एक घंटे बाद दोपहर दो बजे पुलिस ने छोटे वाहनों की बाईपास पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के रास्ते आवाजाही की, लेकिन बड़े वाहन समाचार लिखे जाने तक भी फंसे रहे। पुरानी चुंगी के समीप वाहनों की बढ़ती संख्या और वहां जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने ऋषिकेश से चंबा और नई टिहरी की ओर आ रहे सभी बड़े वाहनों को भद्रकाली में ही रोक दिया है।