16 Sep 2025, Tue

पवित्र कलश यात्रा नेपाल के लिए हुई रवाना  

-हमारी संस्कृति और सभ्यता की जननी है मां गंगाः प्रो  बत्रा
हरिद्वार। गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ नेपाल के लिए निकली कलश यात्रा हरिद्वार में एक दिन विश्राम के पश्चात आज नेपाल के लिए रवाना हो गई ।इस यात्रा के तहत गंगोत्री धाम से लाए गए पवित्र जल को पशुपतिनाथ नेपाल में भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा। आज नेपाल हेतु कलश यात्रा रवाना होने से पहले पवित्र अमृत कलश का पूजन किया गया अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने अमृत कलश पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल महाराज शिव प्रकाश सेमवाल ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच हमेशा से ही रोटी एवं बेटी का संबंध रहा है । यह कलश यात्रा विश्व के कल्याण के साथ-साथ भारत तक भारत एवं नेपाल के मध्य मैत्री संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए परंपरागत रूप से निकाली जाती है। शास्त्रों में वर्णित है की गंगाजल को शिवालय में अर्पित करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर अवसर पर वरिष्ठ शिक्षा विद प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा  ने बताया की गंगा विश्व की प्रसिद्ध पवित्र नदी है और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है। गंगोत्री धाम का जल वहां अर्पित करना हमारी सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों का समन्वय है जो हमारी मनोकामना ओं को पूर्ण करने वाला पवित्र अवसर हैं।
इस अवसर पर डॉ विशाल गर्ग, वैभव बत्रा एवं उज्जवल बत्रा  ने कलश को सिर पर रख कर पवित्र कलश यात्रा में शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह कलश यात्रा अपने आप में अनूठी यात्रा है। जिस प्रकार कावड़ यात्रा में करोड़ों शिव भक्त गंगाजल को शिवालयों में अर्पित करते हैं उसी प्रकार गंगोत्री धाम से लाया गया है जल पशुपतिनाथ नेपाल को अर्पित करना देश एवं समाज के कल्याण की भावना की और प्रतिष्ठित करता है।इस अवसर पर गंगा मैया की स्वच्छता एवं अविरलता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संजय बत्रा ,उज्जवल बत्रा, रचना शर्मा ,वैभव बत्रा ,अंकित अग्रवाल, दिनेश राणा, मयंक शर्मा, अशोक कुमार शर्मा ,देवपाल राणा, विक्रम गुलाटी ,उमा गुलाटी ,कमल मल, ललित नैयर, अभिषेक भार्गव, श्रीमती नेहा बत्रा, पूजा उपाध्याय,सीमा, डॉ अजय पाठक शिखा गुलाटी, श्रीमती नरेश रानी गर्ग,श्री मती हेमा भण्डारी,पत्रकार अनंत मित्तल , स्वीटी मल्होत्रा नीलम ,अनीता गर्ग ,लव शर्मा ,शिवांग अग्रवाल, एकता गुप्ता पार्षद,  मयंक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *