24 Aug 2025, Sun

परिवहन निगम की बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री 

रायवाला। हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर तीन पानी पुलिया के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जल्द ही बस साइड में लगा ली और सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। उनके उतरते ही बस में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस तीन पानी नेपाली फार्म के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस को सड़क के किनारे लगा लिया। साथ ही यात्रियों को तुरंत बस से उतरने को कहा। गनीमत रही कि आग के भीषण  होने से पहले सभी यात्री सुरक्षित बस से उतर गए। थाना रायवाला पुलिस ने बताया कि बस के इंजन में अचानक आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया। वहीं, सूचना पर दमकल की गाड़ी भी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इंजन में आग लगने के तुरंत बाद बस के चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। हादसे में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची है। जलकर खाक हुई बस हरिद्वार डिपो की है, जिसका नंबर यूके 08पीए 0254 है। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *