30 Jun 2025, Mon

परमवीर चक्र विजेता ले. कर्नल धन सिंह थापा द्वार का शिलान्यास

देहरादून। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित महेन्द्र ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला व भोले महाराज, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारत चीन युद्ध में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले महान वीर, जिन्हें युद्व के दौरान वीरता के लिए परमवीर चक्र से नवाजा गया, ले. कर्नल धन सिंह थापा द्वारा का शिलान्यास किया।
         विधायक जोशी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि उत्तराखण्ड के शहीदो के सम्मान में हंस फाउंडेशन द्वारा जो असाधारण सहयोग किया जाता रहा है वह वाकई बहुत ही सराहनीय है। इससे पहले क्षेत्र में बनाये गये शहीद द्वारों की आज भी लोगों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों द्वारा तारिफ की जाती है। चॅूकि शहीदो के सम्मान में द्वार निर्माण कर एक प्रकार से उनको श्रृद्धाजंलि दी गई, जो अत्यधिक अविस्मरणीय है। उन्होनें कहा कि इस द्वार के साथ-साथ महावीर चक्र से अलंकृत अमर शहीद अनुसूया प्रसाद एवं शौर्य चक्र से अलंकृत अमर शहीद अजय वर्धन के नाम शहीद द्वार का निर्माण भी जल्द कराया जाऐगा। विधायक जोशी ने कहा कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से वह इससे पूर्व 26ध्11 हमले में शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट, कारगिल शहीद संजय शाही, भारत चीन युद्ध के महानायक शहीद जसवंत सिंह रावत, अमर शहीद मनोज राणा, अमर शहीद बहादुर सिंह बोहरा के नाम से शहीद द्वार का निर्माण करवा चुके हैं। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड को सैन्यधाम के रुप में देखना चाहते हैं। इस अवसर पर छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, पूर्व प्रधान मीनू क्षेत्री, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता, सभासद मेघा भट्ट, महाजन रावत, रोहित सनवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *