23 Aug 2025, Sat

पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 किए जाने की घोषणा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम में आयोजित उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन देवभूमि रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया एवं उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की स्मारिका का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पत्रकारिता का छात्र होने के नाते वे पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं से भी परिचित हैं। पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि निडर, निर्भीक, निष्पक्ष पत्रकारिता का समाज में अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि जनता एवं सरकार के बीच में संवाद कायम कर जनता की समस्याओं को सामने लाकर पत्रकार हमेशा ही अहम भूमिका निभाते हैं, साथ ही संवाद का माध्यम बनकर विकास में अपना योगदान देते हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार को पत्रकारों की पेंशन से सम्बन्धित नियमों को सरल बनाने के निर्देश देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि ₹5000 से बढ़ाकर ₹8000 किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की भांति सूचना विभाग द्वारा आवास व्यवस्था किये जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमीत रावत, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी, विकास धूलिया,  नवीन थलेड़ी, अशोक पाण्डे, सहित मीडिया से जुड़े तथा अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *