30 Jun 2025, Mon
रुड़की। रुड़की में ससुराल में बेटी को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंचे पिता से भी मारपीट कर दी गई। विरोध करने पर दामाद ने उन्हें भी एक कमरे में बंधक बना लिया और दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के भाई पर कार चढ़ाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्री को बंधनमुक्त कराया।
पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। ज्वालापुर के कटहरा बाजार निवासी असलम खान ने तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने बेटी की शादी रुड़की पुरानी सब्जी मंडी कबाड़ी बाजार, निवासी युवक से की थी। आरोप है कि दामाद कई दिनों से बेटी को परेशान कर रहा था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर रहा था। इस बीच बेटी ने सूचना दी कि उसे एक कमरे में बंधक बना लिया गया है। आरोप है कि वह बेटी के घर पहुंचे तो दामाद ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर उन्हें भी एक कमरे में बंधक बना लिया। उन्होंने मामले की सूचना मोबाइल से पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पिता-पुत्री को बंधनमुक्त कराया। आरोप है कि दामाद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे ताज मोहम्मद के ऊपर कार चढ़ाने की भी कोशिश की, जिस पर किसी तरह बेटे ने बाइक से कूदकर जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *