देहरादून। पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा जिन उम्मीदवारों के लिए समर्थन घोषित किया है उनके विरुद्ध किसी भाजपा कार्यकर्त्ता का चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा।पार्टी के ऐसे पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्त्ताओं के विरुद्ध पार्टी कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को ले कर जिला स्तर की कमेटियों से इस प्रकार के मामलों में आख्या देने के लिए कहा गया है। यह आख्या प्राप्त होने पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी और ऐसे कार्यकर्त्ताओं को छः वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा।
कांग्रेस का चुनाव आयोग को आरोपित करना चुनाव में कांग्रेस की हताशा का प्रमाणः भाजपा
देहरादून। कांग्रेस नेताओं द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को आरोपित किए जाने को भाजपा ने चुनाव में कांग्रेस की हताशा का प्रमाण बताया ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस नेताओं द्वारा जिस तरह राज्य चुनाव आयोग को आरोपित किया जा रहा है और उस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया जा रहा है उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस हताश है और उसे चुनाव में अपनी भारी पराजय का अभी से आभास हो गया है। इस लिए पराजय को लेकर अभी से कांग्रेस नेता बहाने खोजने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर आश्चर्य होता है कि निराशा में कांग्रेस नेता शिष्ट व्यवहार भी भूल गए हैं। डॉ भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का हताशा में संवैधानिक संस्थाओं पर गलत आरोप लगाना व उन्हें बदनाम करना कांग्रेस की प्रवृत्ति का हिस्सा भी है। इससे पहले लोकसभा चुनाव व विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेस इस प्रकार के व्यवहार का प्रदर्शन कर चुकी है, परंतु जनता ने हर बार कांग्रेस को नकार दिया। पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस बुरी तरह पराजित होगी।