2 Jul 2025, Wed

पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व छात्रसंघ नेता को पीटा

देहरादून। क्षेत्र पंचायत के चुनाव में पूर्व छात्रसंघ महासचिव को अपने पड़ोसी की पत्नी का समर्थन न करना भारी पड़ गया। आरोप है कि पड़ोसी ने दीपावली की रात को अपने आठ दस साथियों के साथ मिलकर डाकपत्थर चैराहे पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव की जमकर पिटाई कर दी।
जिसमें पूर्व छात्रसंघ महासचिव को गंभीर चोटें आयी हैं। सोमवार को पूर्व छात्रसंघ महासचिव ने मेडिकल कराने के बाद डाकपत्थर पुलिस चैकी में तहरीर दी। जहां दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में मिलकर समझौता कर दिया। डाकपत्थर निवासी पूर्व छात्रसंघ महासचिव जसविंदर सिंह लबली के पडोस में एक युवक की पत्नी क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही थी। लेकिन लबली ने पड़ोसी की पत्नी के बजाय अपने दोस्त की पत्नी का समर्थन किया। लबली के पड़ोसी को यह बात नागवार गुजरी। पड़ोसी ने लबली को दीपावली बाद देख लेने की धमकी दी। जिस पर लबली के पड़ोसी ने दीपावली की रात को अपने सात आठ दोस्तों के साथ मिलकर डाकपत्थर चैराहे पर लबली की जमकर पिटाई कर दी। चैकी इंचार्ज शीशपाल सिंह राणा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता होकर मामला आपस में निपटा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *