देहरादून। उत्तराखंड में कोविड 19 वायरस का ग्राफ दिनप्रति दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वयं मुख्यमंत्री भी सेल्फ कोरेन्टाइन हो गये है। इस बीच सरकार ने जनपदों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जनपदों का वर्गीकरण कर दिया है। नैनीताल में अब तक सबसे ज्यादा पाॅजिटिव मामले मिलने के बाद जिले को रेड जोन में रखा गया है। सरकार ने नैनीताल को ऑरेंज से हटाकर रेड जोन में शामिल कर दिया है। वहीं, ऊधमसिंह नगर को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल में अब तक करीब 260 मामले सामने आ चुके हैं। ऊधमसिंह नगर में संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हो गई है। वहीं इसके बाद अब 11 जिले ऑरेंज जोन में शामिल हैं, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत तथा पिथौरागढ़ शािमल हैं।